निर्भया कांड के दोषी को मिले फांसी
रोसड़ा, संस : दिल्ली में घटित निर्भया कांड के दो वर्ष बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए रोसड़ावासियों ने जुलूस के साथ प्रदर्शन किया। निर्भया रेप कांड के दोषी को फांसी पर लटकाओ, हमारी मां-बहनों को सुरक्षित करो आदि गगन भेदी नारों के बीच दर्जनों युवाओं ने सम्पूर्ण शहर में मार्च किया। शहर के अम्बेदकर चौक से निकला जुलूस सिनेमा चौक एवं महावीर चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय चौक पर पहुंचा। आंदोलन के संयोजक विक्रम कुमार ने दो वर्ष बीतने के बाद भी निर्भया रेप कांड के दोषियों को सजा नहीं मिलने को सरकार की अक्षमता करार दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आबरू से खेलने वाले द¨रदों को फांसी पर नहीं लटकाया जाएगा, तब तक हमारी मां-बहने सुरक्षित नहीं रह पाएगी। मौके पर राजेश कुमार रंजन, मुकेश कुमार, राजीव चौरसिया, प्रमोद महतो एवं साहेब कुमार आदि ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए सरकार एवं न्यायालय से इस ओर कड़ा कदम उठाने की मांग की है।
Dainik Jagran News Link :