Monday, 27 July 2015

श्र्द्धांजलि एपीजे अब्दुल कलाम

देश के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को शिलॉन्ग में उनका निधन हो गया.
83 वर्ष के अब्दुल कलाम अपनी शानदार वाक कला के लिए मशहूर थे, लेकिन खबरों के मुताबिक, एक लेक्चर के दौरान ही काल ने उन्हें अपना ग्रास बना लिया. जैसे ही समाचार चैनलो के माध्यम से हमे यह सुचना मिली मेरे आसुं कुछ मिनटो तक रूक नही रहे थे मै चाहता हु युवा उन्हे श्र्द्धांजलि दें और अपने राजनीती जीवन में उनके कार्य से प्रेणा ले !
.